राठ । हमीरपुर –निर्माण कार्य के ठेकेदार को एक मजदूर पर सीमेंट चोरी का आरोप लगाना महंगा पड़ गया । आक्रोशित मजदूरों ने बीच चौराहे पर ठेकेदार को दौड़ा दौड़ा कर पीटा । सदर गांव निवासी दिहाड़ी मजदूर रामसनेही ने बताया कि गुरूवार को कसबे के मुहल्ला अतरौलिया निवासी ठेकेदार रतन उसे अपने साथ मजदूरी पर लिवा गया था। काम कराने के बाद जब उसने मजदूरी के तीन सौ साठ रूपये मांगे तो ठेकेदार ने देने से मना कर दिया। शुक्रवार सुबह वह काम की तलाश में पड़ाव चौराहे पर बैठा था तभी वहां पर ठेकेदार पहुंच गया। मजदूरी न देने की बात पर दोनों के बीच विवाद होने लगा। जिस पर ठेकेदार ने मजदूर पर सीमेंट चोरी का आरोप लगाते हुए मजदूरी देने से मना कर दिया। चोरी का आरोप सुनते ही मजदूर भड़क उठे तथा ठेकेदार की जमकर पिटाई कर दी। मजदूर उसे पकड़ कर कोतवाली ले जा रहे थे किन्तु रास्ते में ठेकेदार ने माफी मांगी। जिसके बाद उसे जाने दिया गया।