राठ । हमीरपुर –सपा युवजन सभा द्वारा एक बैठक कर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व् राजगुरु को श्रद्धांजलि दी गयी । समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष सत्यपाल यादव के आवास पर एक सभा में समाजवादी विचारक डा. राममनोहर लोहिया का जन्मदिवस भी मनाया गया।
सभा को संबोधित करते हुए सत्यपाल यादव ने कहा कि आज की यह तारीख भारत के इतिहास में बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसे करोड़ों लोग कभी नहीं भुला सकते। आज जहां एक ओर महान क्रान्तिकारी भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू हंसते हंसते देश के लिये शहीद होकर देश के युवाओं के लिये एक प्रेरणा श्रोत बने। युवाओं को देश प्रेम, बलिदान व कर्तव्य परायणता का पाठ सिखाया और इस तारीख को सदा के लिये अमर कर गये। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी विचारधारा के महान विचारक राममनोहर लोहिया के जन्म ने इस तारीख को महान बना दिया। डा. लोहिया ने समाज के सभी वर्गों के उत्थान एवं लोक कल्याण के लिये अपना सारा जीवन समर्पित कर समाज को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान आई सपोर्ट अखिलेश के जिला प्रभारी धर्मेन्द्र राजपूत, युवजन सभा जिलाउपाध्यक्ष विमल राजपूत, तेजप्रताप यादव, संजय यादव, प्रमोद सोनी, प्रेमचन्द्र पासवान, रामअवतार राजपूत, पप्पू राईन, मनोज विश्कर्मा, भगवानदास रैकवार, सत्यम द्विवेदी, देवेन्द्र सक्सेना, मन्जुल नगायच, विनीत आदि मौजूद रहे।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार