राठ । हमीरपुर –अराजक तत्वों के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक सप्ताह के अंदर दूसरीं बार पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी । किन्तु इस बार पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीन आरोपियों को दबोच लिया। जबकि तीन अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।
बता दें कि 17 मार्च को स्कार्पियो कर सवार कुछ युवकों ने राठ कोतवाली पुलिस पर फायरिंग कर दी थी और कार को छोड़ भाग निकले थे । गुरुवार की रात उन्ही युवकों द्वारा घटना को दोहराने का प्रयास किया गया किन्तु इस बार दबोच लिए गए । प्रभारी निरीक्षक ए.के. सिंह ने बताया कि गुरूवार की शाम वह पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में निकले थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक बोलेरो गाड़ी जलालपुर रोड होकर औंता गांव की ओर जा रही है। आशंका व्यक्त की कि उक्त कार में कुछ अराजक तत्व किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की तीन टीमें बनाकर राठ मुस्करा मार्ग पर औंता गांव को जाने वाले मार्ग पर घेरा बंदी की गई। बताया कि औंता की ओर से आ रही बोलेरो गाड़ी को जब टार्च की रोशनी देकर रोकने का प्रयास किया गया तो गाड़ी के अंदर से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई। किन्तु पुलिस टीम ने हिम्मत दिखाते हुए कार का पीछा कर उसमें सवार महेन्द्र यादव पुत्र मुन्ना यादव निवासी रमना मौदहा, दिनेश माली पुत्र केदार माली निवासी पतारा थाना कुरारा तथा राठ कसबे के मुहाल मुगलपुरा निवासी सोनू यादव पुत्र रामकुमार को गिरफ्तार लिया। जिनके पास से 315 बोर के दो तमंचे बरामद हुए। जबकि इनके तीन साथी रोहित यादव पुत्र बीरसिंह पतारा कुरारा, झल्लू उर्फ उदयभान यादव पुत्र मंगला सिंह निवासी पतारा तथा वसीम कुंजरा पुत्र शमीम मुगलपुरा राठ अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में कायमयाब रहे। युवकों के पास से बरामद बोलेरो कार भी चोरी की थी जो उन्होंने बीती 19 मार्च को नगर के चरखारी रोड से चोरी की थी। साथ ही 17 मार्च को उक्त युवकों ने ही बजरिया तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए स्कार्पियो गाड़ी छोड़ कर मौके से भाग निकले थे।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार