• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भीषण आग से आधा दर्जन घर खाक:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

ब्रेकिंग न्यूज़ ,उत्तर प्रदेश ,जिला हमीरपुर ,के अंतर्गत आने वाले सरीला तहसील, में ग्राम गोघटिया , में लगी भीषण आग, आग लगने से आधा दर्जन मकान जलकर खाक, आग लगने की वजह से लाखों का सामान बर्बाद घर गिरस्ती का सामान जलकर हुआ खाक जिन लोगों के घर में आग लगी है उन लोगों का रो रो कर बुरा हाल है ,दमकलकर्मियों को दी गई जानकारी ,के बाद भी घंटो तक नहीं पहुंची कोई दमकल कर्मियों ,की गाड़ी 2 घंटे बाद तक कोई बचाव कार्य नहीं हुआ, प्रशासनिक अधिकारी भी नहीं पहुंचे गांव, गांव के लोगों ने, हैंड पंप से पानी भरकर आग बुझाने का किया प्रयास ,जब तक आग पर काबू पाते, गांव के आधा दर्जन लोगों के मकान जलकर खाक हो चुके ,जिन लोगों के घरों में आग लगी है ,उनमें से ,निर्देश पुत्र रामनारायण ,अवधेश पुत्र रामगोपाल ,बलदाऊ पुत्र गंगाचरण ,गुरु प्रसाद पुत्र गंगाचरण ,भूरा पुत्र कुल्ले, रामअवतार पुत्र बल्लू ,इन लोगों ने अपनी जिंदगी भर की कमाई से बनाई गृहस्थी अपनी आंखों से जलती हुई देखी देखकर परिवार वाले लोग सदमे में है ,रिपोर्टर,नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

Jhansidarshan.in

You missed