राठ । हमीरपुर
चिकासी थाना पुलिस ने अवैध खनन की बालू से भरे दो ट्रैक्टर पकडे । अभी लेनदेन की बात चल ही रही थी की मिडिया को इसकी भनक लग ही गयी । जिसके बाद पुलिस को मजबूरी में कार्यवाही करनी पड़ी ।
चिकासी थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर शुक्रवार को थाना पुलिस ने कार्यवाही अमल में लाई। थानाध्यक्ष मुहम्मद अली ने बताया कि पुलिस गस्त के दौरान हरदुआ रोड पर सामने से दो टै्रक्टर आते दिखे। पुलिस टीम को देख ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकले। ट्रैक्टरों की ट्रालियों में अवैध खनन की बालू भरी हुई थी। जिन्हें थाने में खड़ा कर अज्ञात के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीक्रत कर लिया गया।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार