राठ नगर के महेश्वरी माता मंदिर में लायनेस क्लब राठ विराट द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया । जिसमें कीर्तन के पश्चात संध्या आरती व् प्रसाद वितरण हुआ । नवरात्रों पर देवी मंदिरों में भजन कीर्तनों की धूम मची है। इसी क्रम में बुधवार की देर शाम महेश्वरी माता मंदिर मियांपुरा में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें लायनेस क्लब राठ विराट की महिलाओं ने ढोलक की थाप पर भजन कीर्तन किये। संध्या आरती एवं प्रसाद वितरण के बाद इस कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर लायनेस क्लब की अध्यक्ष अनीता कौशल, नीलम कौशल, दीपाली आर्य, वन्दना मिश्रा, पूजा गुप्ता, उर्मिला राजपूत, शिवकुमारी पस्तोर, किरन, पुष्पा, प्रीति अरोरा, संगीता अग्रवाल, मनीषा सोनी, रानी अरोरा, शिल्पी अग्रवाल, सुनीता गुप्ता, विमला गुप्ता, हेमलता गुप्ता, कुसुमा गुप्ता, ममता सोनी, गीता, संगीता आदि।