राठ नगर स्थित चौपरा मंदिर में महाराज निषादराज गुह्रय की जयन्ती पर एक समारोह का आयोजन किया गया। निषाद रायक्वार समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता चैनू रैकवार ने की। वक्ताओं ने निषादराज के पग चिन्हों पर चलने की बात कही। समारोह को सम्बोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष काशीराम पेण्टर ने कहा कि हमारे समाज की प्रत्येक सरकार ने उपेक्षा की है। समाज की बेहतरी के लिये कोई भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है। हमें अनुसूचित जाति में शामिल करने की बात पर हमेशा बहानेबाजी की जाती है। उन्होंने एकजुट रह कर संघर्ष करने का आवाहन किया। अध्यक्षता कर रहे चैनू रायक्वार ने कहा कि हमारी समाज एैसे महापुरूषों की सन्तानें हैं जिन्हें भगवान श्री राम ने अपना सखा बनाया। वीर एकलब्य, भगवान व्यास जी हमारे आदर्श हैं जिन्हें सभी बडे़ आदर के साथ पूजते हैं। बैठक में राकेश रायक्वार, घनश्याम, रज्जू, परमलाल, शीतल कुमर, कैलाश चन्द्र, ब्रजभान टेलर्स, मदन गोपाल, बाबूलाल, जयशंकर कष्यप, प्रमोद रायक्वार, मनोज, मदन मोहन, भागीरथ, डालचन्द्र, ब्रजलाल, प्रकाश कष्यप, बैजनाथ, गनेश, चन्द्रभान, मुकेश, सन्तोष, अशोक, मैकूलाल, शंकर आदि लोग मौजूद रहे।