अवैध खनन पर रोक लगाने के लिये क्षेत्र के इस्लामपुर गांव में घाट के रास्ते पर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने जेसीबी मशीन से गड्ढे कराये। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कोई अवैध खनन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। चिकासी थाना क्षेत्र के इसलामपुर गांव में नदी घाट से अवैध खनन होता है। रात के अंधेरे में खनन माफिया बालू का खनन कर आसपास के क्षेत्रांे में बेचते थे। रात भर बालू से भरे टैªक्टर ट्रालियों की धमाचौकड़ी से ग्रामीण खासे परेशान रहते थे। जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय पुलिस प्रशासन से की गई। किन्तु स्थानीय प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से इस मामले की शिकायत की। जिस पर गुरूवार को स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इस मामले में बड़ी कार्यवाही की। पुलिस द्वारा जेसीबी मशीन से घट को जाने वाले रास्ते में बड़े बड़े गड्ढे करा दिये। कहा कि अवैध खनन किसी भी कीमत में नहीं होने दिया जायेगा।