राठ हमीरपुर
पोलियो से बचाव के लिये एक चार वर्षीय मासूम को पोलियो की दवा पिलाई गई। साथ ही उसका टीकाकरण भी किया गया। जिसके बाद उसकी हालत खराब होने लगी तथा तीन दिन बाद उसने दम तोड़ दिया।
कसबे के मुहल्ला पठानपुरा निवासी धर्मेन्द्र ने बताया कि बीते शनिवार को उसने अपने चार माह के मासूम पुत्र यश का टीकाकरण कराने के साथ ही उसे पोलियो की खुराक पिलाई। बताया कि दवा पिलाने के बाद मंगलवार को उसके पुत्र की हालत काफी खराब हो गई। जिस पर वह उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोप लगाया कि पोलियो की दवा पिलाने के कारण उसके पुत्र की मौत हुई है। जब इस सम्बन्ध में अस्पताल के अधीक्षक डा.आर.पी वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बच्चे को पालियो की वैक्सीन के साथ ही दो टीके भी लगाये गये थे। किन्तु बच्चे की मौत किसी अन्य वजह से हुई है। टीकाकरण में यदि कोई दिक्कत होती तो उसका असर बारह घंटे के अंदर समझ में आने लगता। जबकि बच्चे की मौत चौथे दिन हुई है।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार