राठ हमीरपुर
नगर के मुहाल दीवानपुरा स्थित द स्कालर पब्लिक कान्वेन्ट स्कूल में बुधवार से दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। गुरूवार को इस प्रदर्शनी का समापन हो गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विज्ञान से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किये।
विद्यालय की प्रबन्धिका नजमा खातून ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक प्रतिभा निखारने के लिये इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहिए। इससे बच्चों की विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ती है वहीं उनमें उत्साह का भी संचार होता है। विज्ञान प्रदर्शनी में रौनक ने पवन चक्की, अरबाज ने विभिन्न तीर्थ स्थल, छवि ने पैरामिशियम्, जानवी ने विधुत प्लांट, रोहित ने दुर्घटना रोकथाम यंत्र, लवली ने पर्यावरण रोकथाम यंत्र सहित नन्हे मुन्ने वैज्ञानिकों ने विभिन्न वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किये। प्रदर्शनी देखने के लिये लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों द्वारा मॉडलों से सम्बन्धित सवालों के विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विस्तार पूर्वक जबाब देते हुए मॉडलों की कार्यप्रणाली के बारे में समझाया। प्रदर्शनी के समापन पर प्रधानाचार्य अमर सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ, अभिभावक व छात्र छात्रायें मौजूद रहीं।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार