• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अवैध बालू खनन पर प्रशासन की टीम का छापा : रिपोर्ट-नेहा वर्मा

अवैध बालू खनन पर प्रशासन की टीम का छापा:

:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

कोतवाली पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने अवैध मौंरंग से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर कोतवाली में खड़ा करा लिया। ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेते हुए रिपोर्ट दर्ज की गयी । नायब तहसीलदार छेदालाल ने बताया कि अवेध खनन पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस टीम के एसआई भारत सिंह के साथ छापेमार की। इस दौरान कैंथा नहर पुलिया के पास बालू से भरा एक टै्रक्टर ट्राली आ रही थी। जिसे रोक कर जानकारी की तो पता चला कि उक्त बालू अवैध खनन की है जो कैंथा की डांग से खनन कर लाई जा रही थी। बालू को त्रिपाल से ढंका गया था। बताया कि ट्रैक्टर चालका महेन्द्र पुत्र जयसिंह निवासी सैदपुर को गिरफ्तार कर लिया। जिसने टै्रक्टर मालिक का नाम जगत सिंह पुत्र रामजीवन निवासी सैदपुर बताया। ट्रैक्टर ट्राली को कोतवाली में खड़ा करा कार्यवाही की गई।

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

Jhansidarshan.in