राठ/हमीरपुर – बाजार से सब्जी लेकर साईकिल से जा रहे एक व्यक्ति को रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार घायल कर दिया । राहगीरों की मदद से उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया । क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी जयराम 52 वर्ष पुत्र चतुरा कुशवाहा ने बताया कि वह लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में माली के पद पर कार्यरत है। मंगलवार की शाम वह सब्जी लेने बाजार गया था। देर शाम साइकिल से वापस डाक बंगले की ओर जा रहा था। रोडवेज बस स्टैंड के सामने पनवाड़ी की ओर से आ रही डिपो की बस ने सामने से उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों की मदद से उसे उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।