राठ/हमीरपुर – बीती 11 मार्च की शाम अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष हरीशंकर रावत के यहां पर कुछ अराजक तत्वों ने फायरिंग कर दी थी। जिसकी रिपोर्ट अधिवक्ता ने कोतवाली में छह लोगों के खिलाफ दर्ज कराई थी। कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। आपको बतादें कि नगर के मुहाल सिकन्दरपुरा में अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष हरीशंकर रावत रहते हैं। उन्होंने बताया कि उसके घर के ठीक सामने अनूप नगायच के मकान में बाहर चबूतरा बना हुआ है। बीते ग्यारह मार्च की देर शाम सिकन्दरपुरा निवासी सौरभ पांचाल, हरिओम व मुगलपुरा निवासी गौरव यादव उक्त चबूतरे पर खडे़ होकर पेशाब करने लगे। यह देख अधिवक्ता के भाई ने दरवाजे के सामने पेशाब करने से मना किया जिस पर तीनों युवक उसके साथ गालीगलौच करने लगे। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे मुहालवासियों को देख आरोपी युवक वहां से चले गये। कुछ देर बाद ही दो बाइकों पर उक्त तीनों युवक अपने तीन अन्य साथियों के साथ वहां आये तथा गालीगलौच करते हुए अधिवक्ता के दरवाजे पर पत्थर व लातें मारने लगे। जब दरवाजा नहीं खुला तो उक्त युवकों ने गालीगलौच करते हुए दहशत फैलाने की गरज से हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग कर मुहाल में दहशत फैलाने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गये। उक्त मामले में अधिवक्ता ने तीनांे नामजद सहित छह लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इस्पेक्टर ए.के. सिंह ने बताया कि उक्त मामले के एक आरोपी अरिओम राजपूत को मंगलवार की शाम उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।