चैत्र नवरात्रों पर नगर के विभिन्न देवी मंदिरों में पूजा अर्चना का दौर जारी है। तड़के से ही देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगती है। यह सिलसिल देर शाम तक जारी रहता है। नवरात्रि की चतुर्थी तिथि से कन्या भोज भी प्रारम्भ हो गया। मंगलवार को जेसीआई निरंजना की अध्यक्ष प्रियंका द्विवेदी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने मंदिर पहुंच कर कन्या भोज कराया। इस दौरान कन्याओं को खीर पूरी खिलाने के साथ ही उनका तिलक कर आशीर्वाद लिया गया। नगर के चौपरेश्वर मंदिर, मढ़ई माता मंदिर, दाईमाता मंदिर, शक्ति मंदिर, मां श्यामला देवी मंदिर सहित विभिन्न सिद्ध स्थानों पर पूजा अर्चना का दौरा जारी है।