राठ/हमीरपुर-भरुआ सुमेरपुर हमीरपुर)सुमेरपुर थाना क्षेत्र के चन्द्र पुरवा बुजुर्ग में ब्रजेश पाल के मकान में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर के लीकेज से आग लगने से ब्रजेश पाल की पत्नी प्रभा पाल उम्र 22 वर्ष बुरी तरह आए जल गयी जिसको तुरन्त जिला अस्पताल भेज दिया गया । प्रभा की शादी जुलाई 2017 को हुई थी।खाना बनाते समय यह घटना करीब 1.30बजे की है जिस वक्त घर पर कोई नही था पति बाहर रहकर काम करता है।आग लगने से मकान का पूरा गृहस्थी का समान जलकर राख हो गया साथ मे पड़ोसी बीर पाल का भी मकान आधा जल गया।जिसमें लाखो का नुकसान हुआ है।घटना की जानकारी होते ही मौके पर एस डी एम तहसीलदार लेखपाल व थानाध्यक्ष महेंद्र वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे फायर विग्रेड ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया ।