• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गुरसराय ब्लॉक परिसर में प्रगति पद सेंटर द्वारा आयोजित आंगनबाड़ियों की बैठक संपन्न:रिपोर्ट-मुबीन खान

गुरसराय झांसी-बैठक की अध्यक्षता बी आर सी गुरसराय आदर्श द्विवेदी ने की बैठक मै मुख्यआतिथि गुरसराँय थाना अध्यछ अबध नारायण पांण्डेय रहे बिशिष्ट आतिथि मासिक पत्रिका शमा पैगाम सम्पादक सलीम खांन मंसूरी सुपर बाइजर गीता श्री बास्तव मिथलेश कुमारी पुष्पा सक्सेना कुसमा देबी रही बक्ताओ ने कहाँ की जब आप किसी भी बीमार और अकेले बच्चे को देखे तो तुरन्त काँल 1098 पर करे जब आप किसी जरूरतमंद बच्चे को देखे जब आप किसी छोडे हुए या गुम हुए बच्चे को देखे जब आप काम पर लगे किसी बच्चे को मजदूरी दिए जाने से इन्कार होते देखे जब आप सडक पर किसी असहाय बच्चे को देखे यदि आप चाइल्डलाइन मै अपनी सेबाये देना चाहते है यदि किसी बच्चे पर अपराध किया जा रहा हो जब किसी बच्चे के आधिकार का हनन हो रहा हो ऐसे मे 1098 पर काल करे चाइल्डलाइन देखरेख एंब संरछण के जरूरतमंद बच्चो के लिए 24 घन्टो के लिए मुफ्त अमरजैन्सी फोन आउटरीच सेबा है चाइल्डलाइन राज्य सरकारो गैर सरकारी संगठनो सहायक प्रणालियो और कारपोरेट और कारपोरेट सेक्टर के साथ भागीदारी मै महिला एंब बाल बिकास मंत्रालय की परियोजना है 1098 पर काल करे अगर इनमे से कोई समस्या आती है इस मोके पर आंगनबाडी सीमा रानी संध्या देबी बिधा देबी रीता यादब उमा तिबारी रेखा रानी टीम मैम्बर आलोक चौरसिया परमानन्द देबेन्द्र मालबीय सहित समस्त आशाये उपस्थित रही कार्यक्रम का सफल संचालन कोर्डिनेटर बिलाल उल हक ने किया
रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार 
Jhansidarshan.in