राठ/हमीरपुर –गणित की परीक्षा में कैलकुलेटर की अनुमति न देने पर छात्र भड़क उठे। परीक्षा समाप्त होने पर छात्रों ने मुख्य मार्ग पर रामलीला मैदान के सामने जाम लगाकर जमकर हंगामा काटा। एक दिन मंे दूसरी जगह जाम की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची तथा छात्रों को समझाया बुझाया। जिस पर काफी समय बाद जाम हट सका। बतादें कि इस समय बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की परीक्षायें चल रहीं हैं। सोमवार को गणित का पेपर था। जगतराज महाविद्यालय में गणित के छात्र पेपर देने गये थे। जहां पर छात्रों को कैलकुलेटर ले जाने पर रोक दिया गया। जिस पर छात्र आक्रोशित हो गये तथा परीक्षा छूटने के बाद मुख्य मार्ग रामलीला मैदान में जमकर हंगामा काटा। करीब आधा सैकड़ा छात्रों के रोड पर पहुंचने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। छात्रों का आरोप था कि प्रत्येक विद्यालय में गणित के प्रश्नपत्र में कैलकुलेटर एलाऊ है किन्तु इस परीक्षा केन्द्र पर उन्हें कैलकुलेटर ले जाने से रोक दिया गया। आक्रोशित छात्रों ने रोड जाम कर जमकर हंगामा काटा। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझा कर जाम खुलवाया।