राठ/हमीरपुर -ग्रामीणों को कानून की जानकारी देकर उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से राठ क्षेत्र के ग्राम बहगांव में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिविल जज निलेन्द्र कुमार, विशिष्ठ अतिथि उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार, सम्मानित अतिथि के रूप में सीओ अभिषेक यादव व तहसीलदार राघवेन्द्र शर्मा मौजूद रहे। शिविर में मौजूद ग्रामीणों को कानून से सम्बन्धित जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि निलेन्द्र कुमार ने कहा कि कानून की प्रारम्भिक जानकारी सभी को होनी चाहिए। जिससे आवश्यकता पड़ने पर किसी भी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। किसी के साथ कोई घटना हो जाने पर वह कानून की मदद किस तरह ले सकता है इस पर विस्तार से जानकारी ली। न्यायालय से उसे क्या सहायता और कैसे मिल सकती है इसके बारे में भी समझाया। एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा ने कहा कि सम्भव होने पर समस्याओं को अपासी सुलस समझौते के आधार पर ही निबटाना चाहिए। जिससे व्यर्थ कोर्ट कचहरी के चक्कर नहीं काटने पडेंगे। सीओ अभिषेक यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं का अंबार होता है। पहले ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों के माध्यम से मामले निबटा लिये जाते थे किन्तु अब यह प्रथा समाप्त होती जा रही है। तहसीलदार राघवेन्द्र शर्मा ने कहा कि ग्रामीण प्राक्रतिक आपदा पर अपने गांव के लेखपाल को तत्काल सूचना दें जिससे उन्हें सरकारी सहायता दिलवाई जा सके। कार्यक्रम का संचालन डा. मनीषा त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर बीडीओ कालीदीन कुटार, चन्द्रशेखर मिश्रा, लक्ष्मणलाल त्रिपाठी, चन्द्रप्रकाश, सीताराम राजपूत सहित गांव की महिलायें एवं पुरूष मौजूद रहे। इससे पूर्व आये हुए अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर शिविर का उदघाटन किया। शिविर में ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया। ग्रामीण एडिटर ब्यूरों धीरेन्द्र रायकवार