राठ/हमीरपुर -अपनी ड्यूटी पूरी कर वापस घर जा रहे होमगार्ड को एक तेजरफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी । इस दुर्घटना में होमगार्ड घायल हो गया । जिसे उपचार के लिए राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया । राठ कसबे के जलालपुर रोड मुहाल पठानपुरा निवासी होमगार्ड मनसाराम पुत्र धनीराम कोतवाली में कार्यरत है । रविवार देर शाम वह अपनी ड्यूटी ख़त्म होने पर घर की ओर जा रहा था । तभी एक ट्रक की टक्कर से वह घायल हो गया। वहीं कसबे के मुहल्ला सिकन्दरपुरा निवासी नीरज पुत्र रामसिंह कोतवाली क्षेत्र के गल्हिया गांव निवासी करन सिंह पुत्र बारेलाल व जितेन्द्र पुत्र कुंवरलाल तथा उमन्नियां गांव निवासी खुशीरानी दुर्घटनाओं में घायल हो गये। इसी तरह मझगवां थाने के बरेल गांव निवासी बृद्ध प्यारेलाल पुत्र पन्नालाल भैंस के हमले से घायल हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर प्यारेलाल की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज झांसी के लिये रेफर कर दिया।