हमीरपुर राठ-जवान होती पुत्री को देख एक पिता का बहशीपन जाग उठा। पिता बहाने से अपनी पुत्री को खेत पर ले गया जहां पर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। किसी तरह अपनी अस्मत बचाती हुई किशोरी वहां से भाग कर अपने घर पहुंची तथा मां को सारी बात बताई। जिस पर पत्नी ने कोतवाली पहुंच कर अपने पति के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। कसबे मंे रहने वाली एक महिला ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसका पति पंचर जोड़ने की दुकान किये हुए है। बताया कि रविवार की रात उसका पति खेत में कोई ट्रैक्टर का पंचर बनाने की बात कह कर पुत्री को बाइक पर बैठा कर ले जाने लगा। जब उसने पुत्री को ले जाने से मना किया तो उसने सामान पकड़ने का बहाना किया तथा उसे अपने साथ ले गया। आरोप लगाया कि खेत पर ले जाकर उसने पुत्री के कपड़े उतारे तथा उसके साथ जोरजबरजस्ती दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी ने अपनी अस्मत बचाने के लिये उसका तीखा विरोध किया तथा किसी तरह उसके चंगुल से छूट कर अपने घर पहुंची। जहां पर उसने सारी बात अपनी मां को बताई। आरोप है कि उक्त व्यक्ति अपनी पुत्री पर गलत निगाह रखता है तथा मौका मिलने पर उसके साथ गलत हरकत करता था। पत्नी द्वारा पति की इस गिरी हरकत का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।