राठ हमीरपुर मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास रहने वाली एक महिला को उसके पति ने शराब के नशे में पीटा। बचाने आई नाबालिग पुत्री को भी नहीं बख्शा तथा उसे बाइक की चैन से बेरहमी से पीट दिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
संकट मोचन मंदिर के पास रहने वाली कंचन देवी पत्नी नन्दी लोधी ने बताया कि उसके पति नन्दी पुत्र रामाधार ने शनिवार दोपहर शराब के नशे में उसे गालियां दीं। जब उसने गालियां देने से मना किया तो उसकी पिटाई शुरू कर दी। मां को पिटता देख जब उसकी पुत्री ज्योती बचाने पहुंची तो उसे भी लाठी डण्डों व मोटर साइकिल की चैन से पीट कर घायल कर दिया। इस मारपीट में किशोरी के शरीर पर काफी चोटें आईं।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार