• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

राठ के पीतम चौराहे से, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

हमीरपुर जिला, राठ पुलिस ने 18 मार्च 2018 को समय.5 बजे शाम को राठ कस्बे में पुलिस ने मुखबिर की मदद से मिली जानकारी के अनुसार ,प्रीतम चौराहे, पर रहने वाले विमल अहिरवार के घर पर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की राठ पुलिस की टीम ने यह कार्यवाही करते हुए जब विमल अहिरवार के घर पर दबिश दी तो उस समय उसके घर पर मौजूद उसकी बीवी राजकुमारी अहिरवार ने आनाकानी करना शुरू कर दिया और कहने लगी कि मेरे पति घर पर नहीं है। जिस पर महिला कांस्टेबल, खुशबू खान, ने राजकुमारी को घर का ताला खोलने के लिए कहा पहले तो राजकुमारी आनाकानी करती रही लेकिन जब पुलिस के दबाव देखा तो उसने घर का दरवाजा खोला दरवाजा खोलते ही भारी मात्रा में शराब के डिब्बे और बोरी में भरेगी अवैध शराब के भरे हुए डिब्बे, बरामद हुए ,दबिश में आई पुलिस टीम में, इंस्पेक्टर गौर साहब, SI संजय सिंह, SI भारत सिंह, और कांस्टेबल अभिषेक, कांस्टेबल चौहान ,कांस्टेबल शर्मा, महिला कांस्टेबल खुशबू और 4,5 और पुलिस बल के साथ दबिश दी दारू पकड़ने में तो पुलिस को कामयाबी मिल गई लेकिन मौके से विमल अहिरवार जो कि वहीं पर मौजूद था मौका देखकर फरार हो गया ,पुलिस अपने साथ विमल अहिरवार की पत्नी राजकुमारी को अपने साथ कोतवाली राठ में ले जाकर पूछताछ कर रही है  फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर जांच की बात कह रही है और समाचार लिखे जाने तक कोई मामला पंजीकृत नहीं हुआ था

रिपोर्टर नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

Jhansidarshan.in