• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बाग में लगी आग फसल जलने से बची:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

राठ/हमीरपुर – कोतवाली क्षेत्र के बहर गांव में राममूर्ति के बाग में शनिवार दोपहर आग लग गई। खेत से सटे बाग में आग लगने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया तथा ग्रामीण एकजुट होकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
बहर गांव के राममूर्ति ने बताया कि उसके खेतों के पास एक बाग है जिसमें वह लिप्टिस आदि के पेड़ लगाये हुए है। शनिवार दोपहर बाग में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। धू धू कर जलते पेड़ देख ग्रामीण आग बुझाने में जुट गये। किन्तु आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू नहीं पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंच कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया। चूंकि बाग से सटे हुए कई ग्रामीणों के खेत थे जिसमें गेहूं की फसल पक कर लहलहा रही थी। इस लिये जब आग बुझ गई तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

Jhansidarshan.in