• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

धमना गांव में ख़त्म नहीं हो रहा चोरों का आतंक एक ही रात में 4 घरों नगदी व बाइक की पार:रिपोर्ट-

राठ/हमीरपुर – बीती रात अज्ञात चोरों ने धमना गांव में चार घरों को निशाना बनाते हुए वहां से नगदी सहित एक बाइक पार कर दी। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। हालांकि ग्रामीणों ने खोजबीन करते हुए चोरी गई बाइक को मसगवां मोड़ के पास नहर से बरामद कर लिया तथा पुलिस को सूचना दी।स्थानीय पुलिस की निश्क्रियता के चलते क्षेत्र में चोरियों की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। क्षेत्र के धमना गांव में ही अज्ञात चोर एक के बाद एक चोरी की बारदातों को अंजाम दे रहे हैं। किन्तु स्थानीय पुलिस उक्त चोरों को पकड़ने में कामयाब होती नहीं दिख रही। जिससे बुलन्द हौसलों के साथ अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात धमना गांव में चार घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गांव निवासी मईयादीन पुत्र बद्रीप्रसाद ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर से एक मोबाइल तथा एक हजार रूपये की नगदी पार कर दी। अरुण पुत्र भूरा के घर घुसकर चोरों ने मोबाइल पार कर दिया। इसी रात चोरों ने जयप्रकाश पुत्र रामकिशन राजपूत के घर दो मोबाइल, एक हजार रुपए तथा भूपेन्द्र पुत्र मदन राजपूत के घर से पैंतालीस हजार रुपए व बाइक चुरा ली। चोरी की जानकारी सुबह हुई तो गांव में हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्म सिंह की सूचना पर कोतवाली एस.आई अजीत सिंह मौके पर चोरी का मुआयना किया। ग्रामीणों ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार दोपहर उरई मार्ग पर कुम्हरिया मोड़ के आगे नहर पुलिया पर मोटरसाइकिल को ग्रामीणों ने बरामद कर लिया है।

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

Jhansidarshan.in