• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

स्वच्छ्ता मिशन में नगर विकास मंच के योगदान को सराहा :रिपोर्ट-नेहा वर्मा

राठ/हमीरपुर -स्वच्छता कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नगर विकास मंच को नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी ने एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया। समारोह में मौजूद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए गंदगी से फैलने वाली बीमारियों व उनके बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर पालिका ईओ के.के. मिश्रा ने कहा कि नगर विकास मंच समिति ने स्वच्छता कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई। समिति के इस कार्य से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेते हुए स्वच्छता जागरूकता मिशन को आगे बढ़ाना चाहिए। मंच के संरक्षक डा. हरीओम नगायच ने बताया कि समिति द्वारा वर्ष 2017 से 2019 तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नगर के विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता जागरूकता गोष्ठियां आयोजित कर बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही विद्यालयों में डस्टबिन उपहार स्वरूप देकर कचरे को कचरेदान में ही डालने का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता मिशन तभी सार्थक हो सकता है जब इसमें सभी लोग अपनी सहभागिता निभायें। हम अपनी छोटी छोटी आदतों में बदलाव कर इस अभियान को सफल बना सकते हैं।

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

Jhansidarshan.in