हमीरपुर के सरीला तहसील में शनिवार को पहुंचे मंडलायुक्त रामविशाल मिश्रा ने विकास कार्यों की समीक्षा की । तहसील की सभी पटल का निरिक्षण करते हुए तहसील मुख्यालय में सुनी गम्भीरता जन समस्याएं । जन समस्याओं व विवादों के मामले में अधिकारियों को सुलह कराने पर दिया जोर,गीता रामायण माहाभारत के जरिये भी लोंगो समझाया,सभी समस्याओं को सरीला ब्लाक सीएचसी का भी किया निरक्षण,पेयजल,अवैध कब्जा,प्रधानमंत्री आवास की रही सबसे ज्यादा समस्या, सीघ्र निस्तारण के लिए एसडीएम तहसीलदार को दिया निर्देश, जलालपुर मसीदान गांव में भी विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र पेयजल समस्या का किया निरक्षण किया । इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल के केजी अग्रवाल, प्रमोद बजाज, प्रदीप गुप्ता, काशीप्रसाद आदि ने नगर में पेयजल समस्या से सम्बंधित एक ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा ।
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार