मोंठ/झाँसी – पल्स पोलियो की ड्यूटी पर जा रही एक किशोरी पर दबंग युवक ने बाइक चढ़ाने का प्रयास किया। राहगीरों द्वारा आपत्ति जताने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग गया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। कसबे में रहने वाली एक किशोरी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गुरूवार सुबह वह पल्स पोलियो अभियान में ड्यटी करने जा रही थी। तभी रास्ते में जीजीआईसी कालेज के सामने आरोपी मिला जिसने उसके ऊपर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया। बताया कि अचानक हुए इस हमले से वह बड़ी मुस्किल से खुद को बचा सकी। युवक की दबंगई देख जब राहगीरों ने उसे ललकारा तो आरोपी किशोरी को धमकी देते हुए वहां से भाग गया। बताया कि अपराधी प्रबृत्ति का युवक मुईनुद्दीन निवासी मुहाल जुलहटी काफी समय से उसके वाट्सऐप नम्बर पर अश्लील मैसेज व भद्दे भद्दे कमेंट भेज कर उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। युवक द्वारा उसके वाट्सऐप नम्बर पर अश्लील वीडियो भेज कर मर्यादा भंग की जा रही है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।