मोंठ/झाँसी – रविवार की शाम कुछ दबंगों ने अधिवक्ता हरीशंकर रावत के घर पर धाबा बोल दिया था। दरवाजा न खुलने पर दबंगों द्वारा दरवाजों को तोड़ने का प्रयास किया गया था। सफल न होने पर हवाई फायरिंग कर धमकी देते हुए भाग गये थे। इस घटना को पांच दिन बीतने के बावजूद अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
आपको बतादें कि नगर के मुहाल सिकन्दरपुरा में अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष हरीशंकर रावत रहते हैं। उन्होंने बताया कि उसके घर के ठीक सामने अनूप नगायच के मकान में बाहर चबूतरा बना हुआ है। रविवार शाम सिकन्दरपुरा निवासी सौरभ पांचाल, हरिओम व मुगलपुरा निवासी गौरव यादव उक्त चबूतरे पर खडे1 होकर पेशाब करने लगे। यह देख अधिवक्ता के भाई ने दरवाजे के सामने पेशाब करने से मना किया जिस पर तीनों युवक उसके साथ गालीगलौच करने लगे। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे मुहालवासियों को देख आरोपी युवक वहां से चले गये। कुछ देर बाद ही दो बाइकों पर उक्त तीनों युवक अपने तीन अन्य साथियों के साथ वहां आये तथा गालीगलौच करते हुए अधिवक्ता के दरवाजे पर पत्थर व लातें मारने लगे। जब दरवाजा नहीं खुला तो उक्त युवकों ने गालीगलौच करते हुए दहशत फैलाने की गरज से हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग कर मुहाल में दहशत फैलाने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल से एक तीन सौ पन्द्रह बोर का अवैध तमंचा बरामद कर लिया था। इस घटना के विरोध में सोमवार को अधिवक्ता संघ ने कार्य बहिस्कार करते हुए कोतवाली पहुंच कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी। पीड़ित अधिवक्ता का आरोप था कि आरोपियों के परिजन उस पर राजीनामा का दबाव बना रहे हैं। आशंका जाहिर की कि उक्त दबंग लोग उसके साथ कभी भी कोई घटना को अंजाम दे सकते हैं। उक्त समय कोतवाली प्रभारी ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए अधिवक्ताओं को समझा बुझा कर शांत करा दिया था। किन्तु मामले को पांच दिन बीत रहे हैं, अभी तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। EDIT DHERENDRA RAIKWAR
वकील के घर फायरिंग करने वालों को पकड़ने में पुलिस नाकाम:रिपोर्ट-नेहा वर्मा