मोंठ/झाँसी – सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में सोशल आडिट एवं परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। ब्लाक संसाधन केन्द्र में समस्त न्याय पंचायत प्रभारी, नगर व ब्लाक के समस्त अध्यापकों को सोशल आडिट एवं साख्यकी के सम्बन्ध में यह कार्यशाला आयोजित की गई।
खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार लाक्षाकार ने बताया कि सभी परिषदीय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में सोशल ऑडिट किया जायेगा, जिसके तहत कमजोर वर्ग के अभिभावक, एसएमसी के सदस्यगण एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि सामिल किये जायेगे। मास्टर ट्रेनर चौधरी जफर महमूद ने बताया कि सोशल आडिट के दौरान सोशल आडिट टीम निर्धारित फार्मेट पर सूचनाओं का संकलन करेगी। कार्यशाला में काजी नईम, लालसिंह राजपूत, गोविन्ददास, नवीन, सगीर अहमद, सुमित गुप्ता, कार्मेन्द्र, गुलाब सिंह, शैलेन्द्र राजपूत, ओमप्रकाश परिहार आदि मौजूद रहे। EDIT DHERENDRA RAIKWAR
ब्लाक संसाधन केन्द्र में हुआ कार्यशाला का आयोजन:रिपोर्ट-नेहा वर्मा