राठ/हमीरपुर-वरिष्ठ समाजसेवी परितोष नगायच के मुहाल भटियाना स्थित आवास में मां अन्नपूर्णा का मंदिर तथा दादी मियां सरकार की मजार एक साथ बनी हुई है। जहां पर वर्ष में कई बार धार्मिक आयोजन किये जाते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को जहां एक ओर मंदिर में पूजा अर्चन हुई वहीं मजार पर चादर चढ़ाई गई।
शुक्रवार सुबह मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर में अनुष्ठान का आयोजन किया गया। जिसमें परितोष महाराज के साथ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने पूजा अर्चना की। साथ ही दादी मियां सरकार की मजार पर चादर चढ़ाते हुए नगर में अमच चैन व भाईचारे की कामना की। अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम एकता में राठ का गोरवशाली इतिहास रहा है। यहां पर हमारे इस आपसी सौहार्दय को बिगाड़ने के लिये कई बार खुराफाती तत्वों द्वारा प्रयास किया गया किन्तु वह सफल नहीं हुए। राठ के लोगों ने एैसे अराजक तत्वों का मुंहतोड़ जबाब दिया। समाजसेवी परितोष नगायच ने कहा कि जब ईश्वर ने हमें बनाने में भेदभाव नहीं किया फिर हम लोग आपस में भेदभाव पैदा करने वाले कौन होते हैं। किसी भी धर्म का सार शांति व भाईचारा होता है। अनुष्ठान की समाप्ति पर भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर आकाश नगायच, सचिन शर्मा, राजू बुधौलिया, मुकेश, सिराज खान, अश्वनी नगायच, संतोष द्विवेदी, अन्नू नगायच सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
राठ से *नेहा वर्मा* की रिपोर्ट EDIT DHERENDRA RAIKWAR