• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

निकाय सदस्यों के साथ चिकित्सकों ने किये अनुभव सांझा:रिपोर्ट-नेहा की वर्मा

राठ/हमीरपुर-नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र में शहरी स्थानीय निकाय के सदस्यों का एक मुखी अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन हमीरपुर द्वारा आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधालिया मौजूद रहे।
अपने सम्बोधन में अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने कहा कि आम जनता के लिये चिकित्सक ईश्वर के समान होता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों की कमी के बाबत कहा कि एक समय इस अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम हुआ करती थी। किन्तु अब महज तीन डाक्टरों के भरोसे पर अस्पताल चल रहा है। यहां के नागरिकों के दिलों में डाक्टरों का बहुत सम्मान रहता है किन्तु इस पिछडे़ छेत्र में कोई भी चिकित्सक आना ही नहीं चाहता। डा. रश्मि खरे ने कहा कि जिस विश्वास के साथ मरीज चिकित्सक के पास आता है जिकित्सक उतनी ही मेहनत के साथ उसका उपचार कर उसे स्वस्थ्य करने का प्रयास करता है। अपर जिला चिकित्साधिकारी डा. आर.के. यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि मरीज व डाक्टर का रिस्ता विश्वास पर आधारित होता है। मरीजों का उपचार करने में चिकित्सक कोई कोरकसर नहीं छोड़ता। किन्तु जब जनता चिकित्सक पर अनावस्यक दबाव बनाता है तो डाक्टर डर की वजह से उपचार में जरा सा भी रिस्क लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाता तथा मरीज को बाहर के लिये रेफर कर देता है। कार्यक्रम में नगर पालिका के पार्षदों ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर नगर विकास मंच के संरक्षक डा. हरीओम नगायच, डा. रविन्द्र मिश्रा, उपेन्द्र द्विवेदी, लालू शर्मा, सचिन शर्मा, मोहित मिश्रा आदि मौजूद रहे।

राठ से *नेहा वर्मा* की रिपोर्ट EDIT DHERENDRA RAIKWAR

Jhansidarshan.in