राठ/हमीरपुर-बीते मंगलवार को बीमारी के चलते एक साधु को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान बुधवार की रात उसकी मोत हो गई। पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बीरा निवासी रामसेवक ने बताया कि उसका चचेरा भाई जगराम उर्फ जग्गू बाबा 40 वर्ष पुत्र अमरचन्द्र ने करीब पन्द्रह वर्ष पूर्व सन्यास ले लिया था। जिसके बाद वह अपना घर परिवार छोड़ कर विभिन्न मंदिरों में रह कर सतसंग करने लगा। वार्तमान समय में वह पहाड़ी गढ़ी के मन्दिर में रह कर भजन पूजन करता था। बीते तीन रोज पहले बीमार होने पर उसे उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि उपचार के दौरान बुधवार की रात बाबा की मौत हो गई।
EDIT DHERENDRA RAIKWAR