राठ नगर की एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ मुहाल के युवक ने जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया था। इस मामले में कोई कार्यवाही न कर पुलिस पीड़िता पर राजीनामा का दबाव बना रही है । पीड़िता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर लगायी न्याय की गुहार । प्रदेस के मुखिया योगी आदित्यनाथ को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि 11 मार्च को वह व उसका इकलौता पुत्र काम से गये हुए थे। घर पर उसकी नाबालिग पुत्री अकेली मौजूद थी। दोपहर करीब एक बजे मुहाल का ही एक दबंग युवक घर में घुस गया तथा उसे बुरी नियत से दबोच लिया। अंदर से कुंदी बंद कर युवक किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। चीख पुकार सुनकर जब मुहाल के लोगों ने आरोपी को ललकारा तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पीड़ित किशोरी की मां ने आरोप लगाया कि पुलिस को तहरीर देने के बावजूद पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज न कर उल्टा उस पर राजीनामा करने का दबाव बना रही है। बताया कि पुलिस की शह से आरोपीेके परिजन उसके इकलौते पुत्र को मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने मुख्यमन्त्री को पत्र भेज कर कार्यवाही की मांग की। EDIT DHERENDRA RAIKWAR