• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पोष्टमार्टम में देरी पर परिजनों ने किया हंगामा,सीएमओ के आदेश पर शाम को हुआ पोष्टमार्टम:रिपोर्ट- नेहा वर्मा

राठ/हमीरपुर –बुधवार की रात धौहल गांव निवासी किसान राममिलन शुक्ला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। गुरूवार को परिजन उसके शव का पोष्टमार्टम कराने पहुंचे किन्तु पोष्टमार्टम करने वाले के छुट्टी पर होने की वजह से पोष्टमार्टम नहीं हो सका। पोष्टमार्टम के इंतजार में दिन भर से बैठे परिजनों में आक्रोश फैल गया तथा लोगों ने जमकर हंगामा काटा। सीएमओ के दखल के बाद अपराहन के वक्त शव का पोष्टमार्टम हो सका।
    धौहल गांव निवासी रामप्रकाश शुक्ला, बलभद्र शुक्ला, रमेश शुक्ला, गिरीश आदि ने बताया कि पुलिस द्वारा पंचनामा करने के बाद वह शव को लेकर सुबह दस बजे पोष्टमार्टम हाउस पहुंच गये। काफी देर तक जब पोष्टमार्टम के लिये कोई डाक्टर नहीं आया तो उन्होंने सीएचसी पहुंच कर इसकी जानकारी ली। जिस पर बताया गया कि पोष्टमार्टम करने वाला छुट्टी पर है जिस वजह से पोष्टमार्टम नहीं हो सकेगा। जब परिजनों ने सीएचसी अधीक्षक डा. आरपी वर्मा से इस बारे में बात की तो उनका कहना था कि कोई प्राइवेट कर्मी खोज कर लाओ तो पोष्टमार्टम हो जायेगा। जिससे आक्रोशित होकर परिजनों ने पोष्टमार्टम हाउस में जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना परिजनों ने फोन पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सी.पी. कश्यप को दी। सीएमओ से बात करने के एक घंटे बाद करीब पांच बजे शव का पोष्टमार्टम हो सका।
EDIT DHERENDRA RAIKWAR 
Jhansidarshan.in