राठ/हमीरपुर-करीब एक वर्ष पूर्व जल निगम द्वारा एसडीएम कोर्ट के समीप स्थित नलकूप नम्बर चौदह का रीबोर कराया गया था। जल निगम उक्त नलकूप को जलसंस्थान की सुपुर्दगी में देना चाहता है। किन्तु जल संस्थान नलकूप द्वारा सही से पानी न देने की बात कहते हुए इसे लेने से इनकार कर रहा है। गुरूवार को दोनों विभागों के इंजीनियरों ने नलकूप का निरीक्षण कर आपस में विचार विमर्ष किया। बतादें कि नगर में पेयजल आपूर्ति के लिये बनी दो टंकियों को भरने के लिये जलसंस्थान के पास करीब ग्यारह नलकूप हैं। किन्तु जल स्तर नीचे जाने से अधिकांश नलकूपों ने पानी देना कम कर दिया है। जिससे नगर के लोगों को भीषण पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। एसडीएम कोर्ट स्थित नलकूप ने बीते वर्ष पानी देना बंद कर दिया था। जिस पर जल निगम द्वारा इसका रिबोर कराया गया। रिबोर के बाद जब इसे जलसंस्थान को हैंडओवर करना चाहा तो उसने साफ इनकार कर दिया। जल संस्थान के जेई ईश्वर सिंह ने बताया कि नलकूप सही से पानी नहीं दे रहा है जिस वजह से उसका कोई उपयोग नहीं किया जा सकता। बताया कि बीच बीच में पानी छोड़ने के चलते वह न तो टंकियों में पानी भरने के काम आ सकता है और न ही डायरेक्ट आपूर्ति ही की जा सकती है। कुल मिलाकर पानी न देने की वजह से वह नलकूप रिबोर होने के बावजूद किसी काम का नहीं है। जबकि जलनिगम के जेई अब्दुल अजीज का कहना था कि नलकूप 120 एलपीएम से अधिक का पानी दे रहा है जो कि पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि अन्य कोई दिक्कत होने पर इसकी व्यवस्ािा सरकार करेगी। दोनों विभागों के जेईयों के बीच इसी मसले को लेकर काफी समय तक विचार विमर्ष होता रहा किन्तु मामला किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचा।