राठ/हमीरपुर-नगर के मुहाल जुगियाना निवासी अलीबक्स पुत्र मैकू ने बताया कि बुधवार की देर शाम उसकी पत्नी अमीना घर पर बकरियां बांध रही थी। उसकी एक बकरी छूट कर पड़ोसी इमामी के घर चली गई। बाकी बकरियां बांध कर जब अमीना अपनी बकरी लेने इमामी के घर गई तो इमामी की पत्नी नजमा ने उसके साथ गालीगलौच कर दी। मना करने पर नजमा व उसके पुत्रों गुलजार व हबीब ने उसे ईंट पत्थरों से पीट कर घायल कर दिया। इतने पर भी मन न भरने पर गुलजार ने अमीना के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गई। चीख पुकार सुनकर जब अमीना की मां इकबाल व सास मुन्नी उसे बचाने पहुंचीं तो आरोपियों ने दोनों को पीट दिया।