• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर किशोर झुलसा:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

राठ/हमीरपुर-क्षेत्र के ग्राम टिकरिया निवासी रोहित कुमार ने सीताधाम जोधपुर स्थित गौशाला में भूषा पहुंचाने का ठेका लिया था। बुधवार की शाम वह क्षेत्र के चिल्ली गांव के समीप एक खेत में ट्रक लगाकर वहां से मटर व मसूर का भूषा भरवा रहा था। इस काम में जालौन जनपद के फारूखा गांव निवासी 15 वर्षीय अभिषेक पुत्र लालबहादुर अपने साथियों के साथ मजदूरी कर रहा था। बताया कि अभिषेक ट्रक पर चढ़ कर उसमें भूषा भर रहा था तभी ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। उसके साथ काम कर रहे लोगों ने किसी तरह उसे करंट से छुड़ा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया ।

राठ से *नेहा वर्मा* की रिपोर्ट । EDIT DHERENDRA RAIKWAR 

Jhansidarshan.in