• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

उपचुनाव में जीत पर सपाई हुए गदगद:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

राठ/हमीरपुर-गोरखपुर लोकसभा सीट मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ द्वारा त्यागपत्र देने तथा फूलपुर की सीट उपमुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मौर्या द्वारा त्यागपत्र देने से खालीं हुईं थीं। जिन पर होने वाला उपचुनाव सत्ताधारी दल भाजपा के लिये प्रतिष्ठा का विषय था। किन्तु इन दोनों सीटों पर सपा ने भाजपा को करारी शिकस्त दी। उपचुनाव में जीत पर सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष सत्यपाल यादव के आवास पर जश्न का माहौल रहा। इस अवसर पर सत्यपाल यादव ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है। दोनों स्थानों पर जनता ने बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ वोट किया है। जनता ने सपा प्रत्याशियों को जिता कर यह बता दिया है कि समाजवादी पार्टी व अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही प्रदेश का उत्थान संभव है। पूर्व विधायक डा. अम्बेश कुमारी ने कहा कि यह भाजपा की बहुत ही शर्मनाक हार है। भाजपा ने जनता को बेवकूफ बनाया जिसका जनता ने मुंहतोड़ जबाब दिया। इस अवसर पर मुहम्मद परवेज, विमल राजपूत, संजय यादव, रविशंकर पुरैनी, रोहित सक्सेना, जफर अहमद, नारायण यादव, मनोज सोनी, दारा सिंह, संजू यादव आदि सपाईयों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए जीत की बधाई दी।

राठ से *नेहा वर्मा* की रिपोर्ट ।

EDIT DHERENDRA RAIKWAR 

Jhansidarshan.in