राठ/हमीरपुर-कोतवाली क्षेत्र के जखेड़ी गांव में खेत पर सिंचाई कर रहे एक किसान को पड़ोसी खेत मालिक ने मामूली विवाद में पीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मुकदमा पंजीक्रत कर घायल किसान को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। जखेड़ी निवासी भारत सिंह राजपूत पुत्र स्व. करिया ने बताया कि उसके खेत के पास में ही गांव निवासी धर्मपाल का खेत है। जिसके खेत में लगे नलकूप से वह अपने खेतों की सिंचाई करता था। बताया कि इस वर्ष उसने पानी देने से मना कर दिया जिस पर उसका हलका विवाद हो गया था। बताया कि वह किसी तरह व्यवस्था कर सोमवार की रात अपने खेतों की सिंचाई कर रहा था। रात करीब ग्यारह बजे धर्मपाल वहां आया तथा उसके साथ गालीगलौच करने लगा। जब उसने गालियां देने से मना किया तो उसे जमीन पर पटक कर पीटना शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति ने काफी देर तक उसका गला दबाये रखा जिससे उसका दम धुटने लगा। किसी तरह उसने छटपटा कर खुद को अलग किया तो वहां पड़ी लाठी उठा कर उसके सिर पर कई प्रहार कर दिये। खून से लथपथ हालत में उसे खेत पर छोड़ कर भाग खड़ा हुआ।