राठ/हमीरपुर-सवारियां भरकर जा रहे एक ई रिक्शा में एक लोडर वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ई रिक्सा अनियन्त्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिससे उसमें सवार चार व्यक्ति घायल हो गये। इसी तरह अन्य दुर्घटनाओं में दो मासूमों सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। नंदना गांव निवासी अलखराम पुत्र राजधर मंगलवार दोपहर ई रिक्सा में सवारियां भरकर अपने गांव से राठ के लिये निकला। अभी रिक्सा गांव के बाहर ही पहुंचा था कि तभी पीछे से आ रहे एक लोडर वाहन की रिक्से में भिड़त हो गई। इस दुर्घटना में नंदना निवासी सुरेन्द्रपाल सिंह पुत्र कमलापति व सावित्री पत्नी सुरेन्द्रपाल सिंह, बहपुर गांव निवासी ज्ञानसिंह पुत्र कमलापत तथा रिक्सा चालक अलखराम घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।राठ लया गया जा हा दो कि हलत गम्भीर बताया गया जो की झासी के लिये रिफर्र किया लोडर को पुलीस ने हिरासत मे ले लिया । नेहा वर्मा कि रिपोट