• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दबंगों ने अधिवक्ता के घर धावा बोलकर की फायरिंग:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

राठ/हमीरपुर-दरवाजे के सामने लघुशंका करने से मना करने दनांगों ने अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर रावत के घर पर धावा बोल दिया । अधिवक्ता के दरवाजों को तोड़ने का प्रयास करते हुए अवैध असलहे से फायरिंग भी की ।
राठ नगर के सिकन्दरपुरा मुहल्ला निवासी अधिवक्ता हरीशंकर रावत ने बताया कि उसके घर के ठीक सामने अनूप नगायच के मकान केें बाहर बने चबूतरे पर सिकन्दरपुरा निवासी सौरभ पांचाल, हरिओम व मुगलपुरा निवासी गौरव यादव उक्त चबूतरे पर खडे होकर पेशाब करने लगे। यह देख अधिवक्ता के भाई ने दरवाजे के सामने पेशाब करने से मना किया जिस पर तीनों युवक उसके साथ गालीगलौच करने लगे। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे मुहालवासियों को देख आरोपी युवक वहां से चले गये। कुछ देर बाद ही दो बाइकों पर उक्त तीनों युवक अपने तीन अन्य साथियों के साथ वहां आये तथा गालीगलौच करते हुए अधिवक्ता के दरवाजे पर पत्थर व लातें मारने लगे। जब दरवाजा नहीं खुला तो उक्त युवकों ने गालीगलौच करते हुए दहशत फैलाने की गरज से हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग कर मुहाल में दहशत फैलाने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल से एक तीन सौ पन्द्रह बोर का अवैध तमंचा बरामद कर लिया। पीड़ित अधिवक्ता ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। कोतवाली के एसएसआई रामजीत सिंह गौड़ ने बताया कि आरोपियों की तलास की जा रही है। EDIT DHERENDRA RAIKWAR 

Jhansidarshan.in