• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रूपये न देने पर दबंगों ने दलित को किया अगवा:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

राठ कसबे के मुहाल सिकन्दरपुरा निवासी एक दलित व्यक्ति को शराब पिला कर दबंगों ने कुछ कागजों पर दस्तखत करा लिये। जिसके बाद उक्त दबंग उससे रूपयों की मांग करने लगे। न देने पर बीते 25 दिन पहले उसे अगवा कर लिया। अपह्रत व्यक्ति की पुत्री ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
मुहल्ला सिकन्दरपुरा में रहने वाली मन्जू पुत्री फूलचन्द्र अहिरवार ने कोतवाली प्रभारी को दिये प्रर्थनापत्र में बताया कि उसके मुहाल में रहने वाले रामसिंह लोधी, वीरसिंह, कमलेश, नत्थू कुंचबंधिया, रमेश कुंचबंधिया दबंग प्रब्रत्ति के व्यक्ति हैं। बताया कि 12 दिसम्बर सन 2017 को उक्त लोगों ने उसके पिता फूलचन्द्र को शराब पिला कर एक कॉपी में अवैध असलहा दिखाते हुए जबरन साइन करा लिये। जिसमें इन लोगों ने लाखों रूपये उस पर बकाया दिखा दिया। आरोप लगाया कि रूपयों की मांग को लेकर उक्त दबंगों ने उसके पिता का बीते 25 दिन पहले अपहरण कर लिया था। तब से वह अपने पिता को खोज रही है किन्तु उसका कहीं पता नहीं चल रहा। बताया कि उक्त दबंग उसके घर पर रूपये देने का दबाव बना रहे हैं। मना करने पर गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देते हैं। बताया कि दबंग उस पर निगाह रखे हुए थे जिस वजह से वह कोतवाली नहीं जा पा रही थी। शनिवार को किसी तरह दबंगों बचते बचाते वह कोतवाली पहुंची तथा आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीक्रत कर मामले की जांच प्रारम्भ कर दी।

EDIT DHERENDRA RAIKWAR 

Jhansidarshan.in