राठ/हमीरपुर-अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न स्थानों में कार्यक्रम आयोजित किये गये। हिन्द एेंजिल्स पब्लिक स्कूल, सरस्वती बालिका इंटर कालेज तथा कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय गल्हिया में गोष्ठी का आयोजन कर महिला शिक्षा व स्वाबलंबन पर जोर दिया गया। हिन्द ऐजेल्स स्कूल में महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूल की डायरेक्टर इंजी. शिवांगी राजपूत ने कहा कि 21 वी सदी नारियों का ही युग है, आज नारियां हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चल रही है। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में मुख्य अतिथि सारिका पाटिल ने कहा कि बच्चियों को अच्छी शिक्षा दिलानी चाहिए जिससे वह अपने पैरों पर खड़ीं हो सकें। विशिष्ठ अतिथि महिला शक्ति संस्था की अध्यक्ष ममता रवि गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि राजरानी लोक कल्याण समिति की उपप्रबंधक प्रतीक्षा शुक्ला ने कहा कि महिलाओं को रोजगार परक शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए जिससे वह आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें। कार्यक्रम के दौरान स्वर्णलता सांवल, उमा, रानी, संगीता अग्रवाल, अनीता सेठी, रश्मि गुप्ता, नीतू आदि मौजूद रही। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय गल्हिया मे बच्चो को केक एवं मिठाई खिलाई गई। बेटी बचाओ बेटी पढाओ प्रतियोगिता में स्कूल की बच्चियों ने उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर उमिला राजपूत, श्रद्धा सिंह, भुवनेश तिवारी , दीप्ति सिंह, गीता गुप्ता, कंचन, लक्ष्मी प्रसाद आदि मौजूद रहे। प्रकार ब्लाक सभागार में सीओ श्रीराम की अध्यक्षता में एक गोष्ठी सम्पन्न हुई। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को महिला अधिकारों की जानकारी दी गई।