राठ/हमीरपुर-अवैध खनन की बालू भरे ट्रैक्टर खेतों से निकलने का विरोध करना एक किसान को महंगा पड़ गया । दबंग खनन माफियाओं ने किसान को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया । पीड़ित ने कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने घायल को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। प्रदेश सरकार के आदेश व् स्थानीय प्रशासन के दावों को ठेंगे पर रखते हुए क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध खनन बदस्तूर जारी है । जिसमे आएदिन मारपीट व् फायरिंग की घटनाएं होतीं रहतीं हैं । येसीं ही एक घटना कोतवाली क्षेत्र के रौरो गांव में हुयी । रौरो गांव निवासी अरविन्द्र पुत्र गोविन्ददास ने बताया कि वह अपने खेतों में अरहर की फसल किये है। बुधवार की रात वह जानवरों से अपने खेतों की रखवाली कर रहा था। तभी ग्राम प्रधान कालका राजपूत के पुत्र ध्यानपाल व श्यामकरण तथा हरीसिंह पुत्र भगवती उसके खेतों में खड़ी फसल को रौंदते हुए बालू से भरे टै्रक्टर ट्रालियां निकालने लगे। आरोप है कि जब उसने फसल नष्ट करने का विरोध किया उक्त तीनों ने उसे लाठी डण्डों से पीट कर लहुलुहान कर दिया। आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गये।