*राठ/हमीरपुर-आज दिनांक 8 मार्च 2018 को राजकीय स्पोर्ट स्टेडियम हमीरपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती दीपा जैन, अपर जिला न्यायाधीश महोदय जनपद हमीरपुर की अध्यक्षता में किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री दिनेश कुमार पी पुलिस अधीक्षक जनपद हमीरपुर द्वारा छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा के सम्बंध में शासन स्तर से चलायी जा रही सुविधाओं जैसे- 1090, 181 महिला हेल्प लाइन, ट्विटर सेवा एवं महिला अपराधों से सम्बंधित विभिन्न विधिक प्रावधानों के बारे में भी जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के साथ-साथ महिला थाना प्रभारी श्रीमती संगीता यादव एवं महिला पुलिस कर्मियों द्वारा भी छात्राओं को महिला जागरूकता एवं महिला सशक्तिकरण के संबंध में अपने- अपने विचार व्यक्त कर छात्राओं को जागरूक करते हुये कहा कि महिलाओं द्वारा देश की आजादी में काफी सराहनीय योगदान दिया गया है तथा काफी पूर्व से देश एवं विदेश में सर्वोच्च पदों पर रहकर देश का नाम रोशन किया है। महिलाओं के प्रति सबको एकजुट होकर विकास अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करना चाहिए महिलाएं हर स्तर पर खड़ी है घर से लेकर देश की आस्था अखंडता में अविस्मरणीय योगदान रहा है। इसके अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम में रंगोली/कला की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमे विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया । उक्त कार्यक्रम में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री विकास कुमार,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संत विलाश शिवहरे,चेयरमेन श्री कुलदीप निषाद,क्रीड़ा अधिकारी एसपी बमनिया एवं जनपद के विभिन्न विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।