राठ/हमीरपुर –विद्या रानी बालिका गुरूकुल शिक्षण संस्थान कुल्हेन्डा में बुधवार की रात वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री व् वरिस्ठ भाजपा नेता चौधरी राजेन्द्र सिंह लोधी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह के दौरान विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न आकर्षक सांस्क्रतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चौधरी राजेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि बच्चे ही आगे चल कर इस देश का भविष्य निर्धारक करेंगे। इस लिये आवश्यक है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ ही संस्कार भी देना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि राजप्रसाद ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से जहां बच्चों का उत्साह वर्धन होता है वहीं उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखर कर सामने आने का अवसर मिलता है। सांस्क्रतिक कार्यक्रमों की शुरूआत स्कूली बच्चों ने सरस्वती बंदना व स्वागत गीत से की। बीर हरदौल नाटक के माध्यम से बुन्देलों की बीरता का सजीव मंचन किया। इसी तरह अनपढ़ बीबी, पागल नौकर व मस्ती की पाठशाला आदि हास्य नाटिकाओं ने जहां एक ओर मौजूद लोगों को गुदगुदाया तो वहीं गंभीर संदेश भी दिया। कैसेट डांस में थिरकते नन्हे मुन्नों को देख कार्यक्रम के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। सीता शिवहरि, पूजा, रूबी, शिवम, यशेन्द्र, मनीष, संघ्या आदि छात्र छात्राओं केअभिनय को खूब सराहा गया।