राठ/हमीरपुर –पेट की बीमारी से परेशान एक 18 वर्षीय किशोर ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया।
मुस्करा थाना क्षेत्र के गुन्देला गांव निवासी अजय पुत्र रामसनेही ने बुधवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मृतक पांच भाईयों में सबसे छोटा था। कक्षा आठ तक पढ़ाई करने के उसका मन पढ़ाई में न लगने पर वह अपने परिजनों के साथ खेती किसानी के काम में लग गया। बडे़ भाई राजू ने बताया कि बीते दो वर्ष से अजय पेट दर्द की बीमारी से परेशान चल रहा था। कई छोलाछाप डाक्टरों से इलाज कराने के बाद भी आराम न लगने पर तंत्रमंत्र का सहारा लिया गया। किन्तु फिर भी उसकी हालत में सुधार नहीं आया। जिस वक्त युवक ने फांसी लगायी उसकी मां, भाभी व भाई एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे। बाकी परिजन खेतों पर रखवाली कर रहे थे जबकि ब्रद्ध पिता घर के बाहर सोया हुआ था। सुबह करीब पांच बजे घर में रह रही उसकी भांजी अंजना की नजर फांसी पर झूलते अजय पर पड़ी तो उसने चीख पुकार मचाकर मौके पर लोगों को इकट्ठा कर लिया। जब तक परिजनों ने उसे फांसी से उतारा उसकी मौत हो चुकी थी।