राठ/हमीरपुर-अराजक तत्वों ने बीते एक सप्ताह में लगातार दूसरी बार माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। चोपरेश्वर मंदिर में स्थापित भगवान चन्द्रदेव की मूर्ति खण्डित किये जाने को एक सप्ताह भी नहीं बीता था कि अराजक तत्वों ने पड़ाव स्थित एक मंदिर में स्थापित भगवान शिव की मूर्ति को छतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद श्रीराम सेना व बजरंग दल ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई।
बतादें कि विगत दिनों नगर के एैतिहासिक चौपरेश्वर मंदिर में स्थापित नवग्रहों में से चन्द्र देव की मूर्ति को किसी सिरफिरे ने पत्थर मार कर छतिग्रस्त कर दिया था। जिस पर बजरंगदल के शिवांक श्रीवास्तव के नेतृत्व में पहुंचे बजरंगियों ने आपत्ति जताते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा था। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने मामले के जल्द खुलासे का आश्वासन देकर युवाओं को शांत करा दिया था। किन्तु उक्त मामले में कोई गिरफ्तारी हो इससे पहले बीते रोज नगर के पड़ाव स्थित एक मंदिर में स्थापित भगवान शंकर की प्रतिमा का हाथ खंडित कर दिया गया। एक सप्ताह में हुए दो मामलों से हिन्दू संगठनों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। हालांकि नगर में चर्चा है कि यह हरकत किसी सरफिरे की है जो दोनों समुदायों के बीच कटुता पैदा कर नगर की शांति भंग करने का प्रयास कर रहा है। इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वह मोके पर गये थे। मूर्ति खण्डित करने जैसा कोई मामला सामने नहीं आया। अपने क्षेत्र के आसपास की खबरें देखने एवं पढ़ने के लिए बने रहिए झांसी दर्शन के साथ राठ से नेहा वर्मा की रिपोर्ट
नगर का माहौल बिगाड़ने में अराजक तत्व सक्रिय,एक सप्ताह में दूसरी मूर्ती की खंडित, लोगों में आक्रोश:रिपोर्ट-ने
