राठ/हमीरपुर-मायके गई पत्नी से फोन पर हुए विवाद के बाद एक युवक ने अपने कमरे में रस्सी का फंदा बनाया व फांसी पर झूल गया। जब तक परिजनों को जानकारी हुई उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव निवासी रमाशंकर विश्वकर्मा अपने छोटे पुत्र सत्येन्द्र के साथ दिल्ली में रह कर मजदूरी करता है। जबकि उसका बड़ा पुत्र धर्मेन्द्र 25 वर्ष अपनी मां प्रेम, बहन संगीता तथा पत्नी के साथ गांव में रह कर खेती किसानी का काम देखता था। विगत वर्ष अप्रैल माह में ही धमेन्द्र का विवाह हुआ था। एक मार्च को होली के त्योहार पर उसकी पत्नी अपने मायके ग्राम भटेवरा गई थी। मंगलवार की रात धमेन्द्र अपने परिजनों के साथ खाना खा पीकर अपने कमरे में सोने चला गया। रात में उसने कमरे की छत में लगे छल्ले पर रस्सी का फंदा बनाया तथा फांसी पर झूल गया। सूबह करीब छह बजे जब उसकी बहन संगीता अपने भाई को जगाने उसके कमरे में पहुंची तो फांसी पर झूलते भाई के शव को देख कर चीख पड़ी। मृतक के चाचा रामबहादुर ने बताया कि युवक का मोबाइल कमरे की टांड़ पर पड़ा हुआ मिला। परिजनों का अनुमान है कि पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद युवक ने आक्रोशित होकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। अपने क्षेत्र के आसपास की खबरें देखने एवं पढ़ने के लिए बने रहिए झांसी दर्शन के साथ राठ से नेहा वर्मा की रिपोर्ट।