राठ/हमीरपुर -अपनी ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर तहसील परिसर में चल रहा अमीन संघ का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। संग्रह अमीनों ने कलमबंद हड़ताल जारी रखते हुए धरने के दौरान जमकर नारेबाजी की
धरने को सम्बोधित करते हुए राठ तहसील अध्यक्ष महावीर मिश्रा ने कहा कि अमीन संघ की मांगों को सरकार बराबर नजरंदाज कर रही है। हमारी जरूरी मांगों को सरकार द्वारा गंभीरता से न लेने पर संघ में रोष व्याप्त है। कहा कि संघ के सभी सदस्य एकजुट होकर प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर आरपार की लड़ाई के लिये तैयार हैं। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सक्सेना ने कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र ही ग्यारह सूत्रीय मांगों को मानकर निराकरण नहीं करती तो संग्रह अमीन संघ आन्दोलन को बाध्य होगा। मन्त्री रामरतन ने कहा कि शासन द्वारा उपेक्षा किये जाने पर मजबूरी में प्रान्तीय नेतृत्व को यह कदम उठाना पड़ा। संरक्षक मुस्ते हसन खां ने संघ के मांगपत्र की जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक सेवाओं को जोड़कर सेवा व अन्य लाभ दिए जाने संबंधी व्यवस्था किये जाने, संवर्ग का ग्रेड वेतन बढ़ाने, संवर्ग की शैक्षिक योग्यता स्नातक किये जाने, नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर मोटरसाइकिल भत्ता स्वीकृत किये जाने, संवर्गीय सदस्यों के लिए प्रतिभूति का प्राविधान समाप्त किये जाने, उपजिलाधिकारी स्तर पर मासिक व जिलाधिकारी स्तर पर त्रिमासिक बैठक संघ के साथ अनिवार्य रूप किये जाने की मांग को लेकर संघ आन्दोलनरत है। धरने के दौरान सखावत अली, सुरेश राजपूत, अजय कुमार, शिवचरण, सुरेश सैनी, शफीक अहमद, इन्द्रपाल, श्रीराम शर्मा, अशोक सक्सेना, राजेन्द्र सक्सेना, धर्मेन्द्र दीक्षित, शेख जमील, संजीव त्रिपाठी आदि संग्रह अमीन मौजूद रहे। अपने क्षेत्र के आसपास की खबरें देखने एवं पढ़ने के लिए बने रहिए झांसी दर्शन के साथ राठ से नेहा वर्मा की रिपोर्ट।